

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

नैनीताल के नगरपालिका के प्रार्थना पत्र पर उच्च न्यायालय की सुनवाई। नैनीताल हाईकोर्ट ने नैनीताल के चिड़ियाघर के लिए शटल वाहनों के परमिट जारी करने के मामले पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने नगरपालिका को मालरोड पर इंडिया होटल से चिड़ियाघर रोड तक चार इलैक्ट्रिक वाहन चलाने की अनुमति दी है। कोर्ट ने शेष वाहनों को चिड़िया घर के प्रतिबंधित किया है। न्यायालय ने पालिका से कहा कि शहर की हर डस्टबीन की नियमित सफाई हो। निर्देश देते हुए कोर्ट ने कहा शहर बहुत सुंदर है,इसकी आबरु बचाना हमारे हाथों में है। उत्तराखंड में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली व तनाव से मौतों का मामला पहुंचा उच्च न्यायालय में। उच्च न्यायालय ने राज्य में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और पुलिस कर्मियों में व्याप्त तनाव से मौतों के मामलों में सरकार से चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने देहरादून निवासी अजय नारायण शर्मा की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि राज्य में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली बेहद ख़राब है। राज्य बनने के बाद भी इसमें सुधार नहीं हुआ। पुलिस कर्मियों के कार्य के घंटे तय नहीं है। पुलिस कर्मियों को लंबे समय तक ड्यूटी करनी पड़ती है।न सप्ताह में अवकाश है इसके चलते पुलिस कर्मचारियों में मानसिक तनाव बना रहता है। इस कारण कुछ पुलिस कर्मी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले रहे हैं।याचिका में सूचना अधिकार का हवाला देते हुए कहा कि पहली जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2022 तक स्वास्थ्य संबंधी कारणों से 65 पुलिस कर्मी की, तीन की आकस्मिक मौत हुई और तीन ने आत्महत्या कर ली। आकस्मिक मौतों का डेटा नहीं दिया गया है।2023 में 63 पुलिस कर्मियों की मौतें हुई हैं।यह सब पुलिस जैसे जिम्मेदार विभाग में बड़े संकट का संकेत है। याचिका में कनाडा, आस्ट्रेलिया, जैसे देशों का कार्यस्थल पर तनाव कम करने को विकसित किए गए दिशा-निर्देश का जिक्र है।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
