

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा _ अगले बजट सत्र में आएगा कानून का प्रस्ताव। बोले मुख्यमंत्री निवेशक न हो परेशान धामी ने कहा उत्तरा खण्ड के मूल स्वरुप को बचाने के उद्देश्य से उठाए जा रहे इन कदमों से ऐसे व्यक्ती या संस्थाओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है जिनके निवेश से प्रदेश में पर्यटन, शिक्षा, उद्योग, व्यापार आदि क्षेत्रों में रोजगार सृजन होता है। निवेशकों के लिए सरकार भूमि उपलब्ध कराएगी।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
