

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

(योगेश पांडे)
हलद्वानी । मुखानी थाना पुलिस ने आज सुबह से ही ऊंचापुल चीनपुर क्षैत्र में एसआई रजनी आर्या, एसआई जी आर आर्या, के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गीता कोठारी, कास्टेबल नवीन कुमार, राजेंद्र जोशी, बलवंत सिंह की टीम ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार सत्यापन अभियान चलाया। एसआई रजनी ने बताया कि आज पूरे जनपद में पुलिस द्वारा यह सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने कहा कि सत्यापन होना पुलिस और नागरिक दोनो के लिए जरूरी है। इसलिए पुलिस का सहयोग करें।
मकान मालिक को भी अपने वहां किरायेदार रखने से पहले पुलिस सत्यापन जांचना अवश्य चाहिए। खासकर बाहरी लोगों को मकान देने से पहले सतर्कता अति आवश्यक है। वरना कोई भी अप्रिय घटना होने पर मालिक मकान पर कानूनी शिकंजा कस सकता है।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
