
हर खबर पर नज़र

हल्द्वानी पुलिस ने किचन कारोबारी नूर मोहम्द के घर व दुकान में तोड़फोड़ व वाहन फूकने के मामले मे प्रदेश मंत्री विपिन पांडे समेत दो सौ लोगो पर केस दर्ज कर लिया है! इसमें महिला भी शामिल हैं! 27 सितम्बर को हुआ था छडायल मे नूर मोहमद की दुकान मे आगजनी व तोड़फोड़ का मामला दुकान में कार्य करने वाली यूवती से अनैतिक् कार्य करने पर! नूर पर दुकान पर काम करने वाली लड़की के भाई ने घर मे घुस कर धमकाने की प्रथमिकी दर्ज कराई है! सीओ नितिन लोहनी ने बताया रेहाना की तहरीर के आधार पर विपिन पांडे, गिरीश पांडे, समेत दो सौ महिला और पुरुषो पर आगजनी व तोड़फोड़ की धारा मे प्रथमिकी दर्ज कर ली गई है!











