

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

(योगेश पांडे)
मोटा हल्दु हल्द्वानी से गौरपडाव आने वाले बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया मौके पर ही मौत! मौके पर पहुंची मंडी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी मे भिजवा दिया! पुलिस के अनुसार मोती हारी विहार का रहने वाला कमलेश सोनी पुत्र यादव लाल हाल निवासी गौरा पड़ाव ने अभी हाल मे ही सुनार की दुकान खोल रखी थी! दुकान से घर जाते हुए किसी वाहन ने कमलेश को पीछे से कुचल दिया! उसके हाथ व सर बुरी तरह कुचल गया! पुलिस सीसीटीवी फुटेज को देख वाहन की तलाश कर रही हैं! मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है!

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
