

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

(योगेश पांडे)
हल्द्वानी , उधर मुख्य मंत्री सख़्त हुए कि एक समुदाय विशेष राज्य में बहुत संख्या में दिखाई दे रहा है। इस पर सत्यापन उन्होंने जरूरी बताया। मुख्य मंत्री के तेवर देख नैनीताल पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीना ने आदेश दिया की सभी थानों चौकियों की पुलिस पूरे जनपद में सत्यापन करे। अब इस आदेश को लेकर पुलिस कर्म चारी भी गम्भीर नजर आ रहे है।

सुबह से ही थानों चौकियों में लाइन लग जा रही हैं। पुलिस द्धारा सत्यापन के लिए किरायेदार की दो फोटो, मकान मालिक व किरायेदार के आधार की फोटो, किरायेदार का चरित्र प्रमाण पत्र या थाने की रिपोर्ट, जिस थाने क्षेत्र का है वहां का बिजली का बिल या मूल स्थाई निवास प्रमाण पत्र लाना जरुरी है। यहाँ खड़े कुछ लोगों ने कहा सत्यापन जरूरी है तो सरकार एक बार में करवा ले। जब अपराध या अपराधी बढ़ने पर सरकार को ये बातें क्यों याद आती हैं। हम अपना काम धाम छोड़ कर आये हैं। पहले भी इसी तरह आये थे।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
