

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी: हल्द्वानी व हल्द्वानी के बाजार का बहुत पुराना इतिहास रहा है l चाहे कारण कुछ भी हो पर अतिक्रमण के कारण आज से पूर्व यहाँ के लोगो के समान खरीदने का एक मात्र जगह हल्द्वानी बाजार अपना अस्तित्व खोता जा रहा है l इसका सबसे बड़ा कारण यहाँ व्यवसाय करने वाले व्यापारी ही हैं जो खुद तो अपना समान सड़क पर लगाते हैं बची हुई सड़क को ठेले वालो को किराये पर दे देते हैं l यह बात वीडियो मे सुनी जा सकती है, पूर्व पार्षद हितेश पांडे कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सड़क किराये मे देकर स्थिति और खराब कर दी ll यह तो बात रही व्यापारियों की जिन्होंने फुटपाथ भी नहीं छोड़ा चलने के लिए, लेकिन प्रशासन क्या कर रहा है, जबकि सांसद अजय भट्ट भी इस अतिक्रमण पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन को खाली करने के आदेश दे चुके हैं, अभी कुमाऊँ मण्डल आयुक्त दीपक रावत भी आदेश दे चुके हैं की अतिक्रमण मुक्त किया जाए शहर को ll व्यापारी छोटा हो या बड़ा बख़्शा नहीं जायेगा यदि अतिक्रमण करता है लेकिन नतीजा जीरो निकला, यदि कभी कभार प्रशासन कार्य वाही करता भी है तो चालाक व्यापारी l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
