

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

(योगेश पांडे) हल्द्वानी नगर प्रशासन द्धारा अति क्रमण हटाओ अभियान जारी है। इस बार प्रशासन ने काला ढूंगी रोड लालडऻंड चौराहे पर गरजाई जेसीबी। नगर मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेयी ने बताया कि सड़क चौडीकरण अभियान के तहत यहाँ के लोगों को नोटिस भेज आगाह कर समय दिया गया था। प्रशासन ने खुद अतिक्रमण हटाने के लिए भरपूर समय दिया नहीं हटाया तो अब जेसीबी चलाकर अतिक्रमण ढहाया गया है। साथ ही नये अतिक्रमण को भी चिनहित किया जा रहा है। इस दौरान उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, तहसील दार सचिन कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अशोक चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अतिक्रमण कारी कितना भी प्रभाव शाली क्यो न हो बख्शा नहीं जाएगा
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
