

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

(योगेश पांडे) हल्द्वानी: ऊर्जा निगम अब त्योहारी सीजन मे पेड़ों की लापिग_ चापींग, अपने यंत्रों की जांच करने जा रहा है l इस कारण त्योहारी सीजन मे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी l दिवाली के अवसर पर बिजली की खपत बड़ने से लाइनो व यंत्रों पर लोड बड़ जाता है l इसके चलते कई बार लाइनो में खराबी आ जाती है l अधिकारियो के अनुसार दिवाली पर सामान्य दिनों से २० से २५ % खपत बड़ जाती है l इसके लिए दश हरा के बाद 14 से २6 अक्टुबर तक शट डाउन लेकर लाइनो मे काम होगा lj दिवाली मे लोड बड़ जाता है, ऐसे मे यंत्रों की जांच की जाती है, नवरात्र के बाद अलग अलग क्षेत्रों मे काम होगा, वितरण शेड यूल जारी किया जायेगा l नवीन मिश्रा, अधिक्षण अभियंता, ऊर्जा निगम।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
