

(पटवारी की भू माफियाओं से साठगांठ की शिकायत जिलाधिकारी से)









हर खबर पर नज़र

(योगेश पाडें)
हल्द्वानी l तहसील काला ढूंगी का एक मामला सामने आया है जिसमे हल्द्वानी निवासी पूर्व पार्षद हितेश पाण्डे ने सीधे सीधे जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र देकर पटवारी पर भू माफियाओं से साठगांठ की बात कही है l
मामला तहसील कालाढूंगी ग्राम बच्ची पुर धमोल का है जिसमे हरि दत्त पाठक वारिसान की कुल 32 बीघा जमीन पर पपत्रों पर छेड़ छाड़ कर व गड़बड़ी करके 60 बीघा जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा दर्शाया गया है l सोचने वाली बात यह है कि जब जमीन 32 बीघा है तो 60 बीघा जमीन मे भू माफियाओं का नाम कैसे दर्ज कर दी है 28 बीघा जमीन कहाँ से आई और किसकी है l इस सन्दर्भ मे हितेश पांडे पूर्व मे भी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को पत्र लिख कर अवगत करा चुके हैं l इस बार की शिकायती पत्र मे सीधे सीधे पटवारी पर मिलभगत के आरोप हैं l देखना होगा कि जिलाधिकारी का उक्त प्रकरण मे क्या निर्देश होता है l
