

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र
(योगेश पाडें)
रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग पर वन विभाग की चौकी से महज दो सौ मीटर आगे लिपेटिस के पेड़ की लकड़ी इस तरह सड़क पर गिरी है कि रात क्या दिन मे भी कोई राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाए l लेकिन उस पर राहगीरों को नजर आये संबंधित विभाग ने सफेद लाइन बना कर जिम्मेदारी निभा ली संभागीय परि वहन अधिकारी वहाँ से गुजर रहे थे उन्होंने गाड़ी रोक कर अपने मात हतो से पेड़ हटाने को विभाग वन विभाग से बात करने को कहा l यह आलम है तीनो विभागों की नजर मे आया यह पेड़ विभाग की कार्य प्रणाली पर मानो हंस रहा है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
