

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

(योगेश पाडें)
(न्यायालय का आदेश, बीमा कम्पनी को देनी होगी रकम l२०२२ मे कार की टक्कर से हुई थी होमेनदर मिश्रा की मौत)
हल्द्वानी;दिसम्बर २०२२ मे सड़क दुर्घटना मे जान गवाने वाले डिप्टी रेंजर के परिजनों को 1.44 करोड़ रुपये बतौर प्रतिकर मिले हैं l बीमा कंपनी इस रकम का भुगतान करेगी lमोटर एक्सीडेंट क्लेम तत्रिब्युनल व दितीय अपर जिला जज नीलम रात्रा की अदालत ने इस संबंध मे आदेश जारी कर दिए हैं l
अधिवक्ता प्रदीप लोहनी के अनुसार, हल्द्वानी डिविजन की छकाता रेंज में तैनात डिप्टी रेजंर होमेनदर मिश्रा 22 दिसम्बर को लालकुआँ से हल्द्वानी बाइक से ड्यूटी को आ रहे थे l हल्दु चौड गुमती मे इंडियन आयल के डीपो के पास कार ने उन्हे टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई l लालकुंआ थाने में प्रथमिकी दर्ज होने के बाद न्यायालय मे आरोप पत्र दाखिल हुआ वकील योगेश लोहनी ने पीड़ित परिवार की तरफ से पैरवी करते हुए साबित कर दिया की कार चालक की लापरवाही से हादसा हुआ और वकील की जान गई l इसके बाद न्यायालय ने बीमा कंपनी को बतौर प्रतिकर 1,44,07,268 करोड़ रुपये परिवार को देने के आदेश दिये हैं l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
