


( नेत्र रोगी ने उठाया शिविर का लाभ)









(योगेश पांडे)
हल्द्वानी l उंचापुल मे आज एस के नर्सिंग होम एव्ं हास्पिटल के नेत्र विभाग ने ऊंचापुल रामलीला मैदान में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया l शिविर में 70 मरीजों ने अपने आंखों की जांच कराई शिविर में जिन मरीजों के आंखों में मोतियाबिंद बिंद की शिकायत पाई गई है उनके आंखों का आपरेशन आयुष्मान कार्ड द्वारा किया जायेगाl शिविर में निवर्तमान पार्षद प्रमोद पंत, भावना पाठक, प्रयाशु तिवारी, संतोष तिवारी, टेक्नीशियन फैजल, नितिन, जगदीश टम्टा मौजूद रहे।
विशेष: शिविर में 90वर्ष की महिलाओं ने भी अपनी आंखों की जांच कराई।
