


(योगेश पांडे)









( हाईकोर्ट सख्त, जल्द स्थिति स्पष्ट करने को कहा, अगली सुनवाई कल 23 अक्तूबर को)
नैनीताल l हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय और महा विद्यालयों में छात्र संघ चुनाव को दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की, कोर्ट ने राज्य सरकार से अगले दो दिनों में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है, अगली सुनवाई 23 अक्तूबर को होगी l नयायमूर्ति आलोक आलोक वर्मा एवं विवेक भारती शर्मा की खंड पीठ के समक्ष मामले की सुनवाई करते हुए देहरादून निवासी महिपाल सिंह की याचिका जो 25 अक्तूबर के समाचार पत्रों की खबरों को आधार बना दायर की थी जिसमे कहा गया कि राज्य सरकार ने 23 अक्तूबर को एक शैक्षणिक क्लैंडर जारी किया था जिसमे छात्र संघ चुनाव 30 सितम्बर तक कराने के निर्देश दिये थे l इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने समय पर चुनाव नहीं कराए न ही शासन से दिशा निर्देश प्राप्त किए, जो लिंगदोह समिति की सिफारिशें का उल्लघंन है l
