

(स्टैंडर्ड स्विट्स हाउस के दो मन्जिले से गिरा गैस सिलेंडर)










(योगेश पांडे)
हल्द्वानी: रामपुर रोड स्थित स्टैंडर्ड स्विट्स मे गैस सिलेंडर गिरने से टैक्निशियन की मौत हो गयी। दुकान मालिक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए l परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है l पुलिस ने मीडिया से घटना साझा करने से मना किया ऐसा परिजनों ने बताया l लालता प्रसाद उम्र 40 वर्ष किच्छा से फ्रिज ठीक करने को हल्द्वानी स्टैंडर्ड स्विट्स पर आया था, काम करने के बाद जब वह दुकान से बाहर निकला दो मंजिले से उस पर गैस सिलेंडर गिर गया l घायल अवस्था मे उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया l परिजनों मे घटना से कोहराम मचा हुआ है l

