

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(योगेश पांडे)
पं नैनीताल।मल्लीताल स्थित पं गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति को स्थानांतर को लेकर शुक्रवार को गोविन्द बल्लभ पन्त समारोह समिति के लोगों ने लोनिवि के अधिकारीयों से वार्ता करते हुए मॉंग की कि वर्तमान मे स्थित मूर्ति को सहजता से सथांनतरित किया जाए,और टूट फूट का पूरी तरह से ध्यान रखा जाए।साथ ही जगह का विशेष ध्यान रखते हुए जगह को और अधिक बढ़ाया जाए।जिससे कोई आयोजन करने दिक़्क़तों का सामना ना करना पड़े।साथ ही यह भी मॉंग की गई की विभाग की ओर से समिति को वार्ता के मिनट्स और स्थानांतरण का नक़्शा भी उपलब्ध करवाया जाए।इस दौरान समिति के प्रदेश मुख्य संयोजक गोपाल रावत, मुख्य प्रदेश समन्वयक ललित भट्ट, प्रदेश समन्वयक राजेश कुमार,मुख्य संयोजक पूरन मेहरा और सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत मौजूद रहे।सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि समिति की ओर से पं गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति को सहजता से स्थानांतरित करने की मॉंग की गई,और साथ ही वार्ता के मिनट्स और नक़्शा उपलब्ध करवाने की भी मॉंग की गई है, विभाग की ओर से जल्द ही वार्ता के मिनट्स और नक़्शा समिति को उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
