

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(योगेश पांडे)
हल्द्वानी : दिक्षय खत्री उर्फ बंटी चम्बल पुल दमुवा ढुंगा निवासी एल एल बी किया हुआ है l इस युवक की उम्र तो कम है पर काम बहुत बड़े l समाज में तरह तरह के लोग होते हैं पर कुछ ही लोग होते हैं जो परहित में कार्य करते हैं ऐसा ही व्यक्तित्व है इस युवा दिक्षय का कोई भी जानवर बीमार हो जब तक ठीक नहीं हो जाता दीक्षित तन मन धन से उसकी सेवा करते हैं जानवर को अस्पताल ले जाना उसकी देख भाल करना यह इनकी आदतों मे शुमार है l जब कार्य शुरू किया तब अकेले थे आज कुछ युवा और जुड़े तो इनकी टीम बन गई l दीक्षित ने एक बीमार महिला के इलाज के लिए अपनी वीडियो द्धारा लोगों को प्रेरित कर धन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं l क्यों न आप और हम भी इनकी मुहिम में जुड़ कर इस योगदान में सहायक बनें l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
