

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( कप्तान के नशे के खिलाफ मुहिम की झलक)
(योगेश पांडे)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नशे के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में आज पुलिस टीम द्वारा चार धाम मंदिर के पीछे गुजरोडा रोड मुखानी के पास सोनू सिंह पुत्र बाज सिंह निवासी उपरोक्त को 84 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम वाहन संख्या Uk 18 A 5168 पर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है तथा वाहन सीज किया गया।
उक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।
पुलिस टीम
1- उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी
2- हे0कांस्टेबल उमेश जोशी
3- कांस्टेबल परविंदर सिंह
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
