
(धन तेरस पीएम नरेंद्र मोदी ने बुजुर्गों को दिया तोहफा और युवाओं की उम्मीदों को लगा दिये पंख)









(योगेश पांडे)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्वंतरि जयंती और नौवें आयुर्वेद दिवस पर देश के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी है l आय के भेदभाव के बिना सभी बुजुर्ग अब आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयेंगे और उन्हे पांच लाख तक का वंदना कार्ड के जरिये मुफ्त इलाज दिया जायेगा l प्रधानमन्त्री ने इस मौके पर देश को 12,850 करोड़ की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की सौगात दी है l एक अन्य कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री ने दीपो उत्सव के एक दिन पहले विभिन्न सरकारी विभागों व संगठनो में नौकरी पाने वाले 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौपें l
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में पी एम ने कहा युवाओं का कौशल प्रशिक्षण सरकार की प्राथमिकता है l युवा कुशल और बुजुर्ग सेहतमंद होंगे तभी देश विकसित भारत की राह पर आगे बढ़ सकेगा l प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले मैने गारंटी दी थी कि सभी बुजर्गो को आयुष्मान के दायरे में लाया जायेगा आज यह गारंटी पूरी हुई l इस योजना के अंतर्गत गरीब अमीर सभी बुजुर्ग लाभ पाएंगे l प्रधानमंत्री ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का लोकापर्ण भी किया l

