
(हमारे साथ आप भी मनाएं दीपावली हेमन्त गोनिया की पहल)









(योगेश पांडे)

समाजसेवी हेमंत गनिया कमल मेहरा कमल स्वीट्स संतोष बलुटिया अमित रस्तोगी हरिश्चंद्र जोशी पूजा मेहरा अशोक कटारिया मयंक शर्मा लिबास रेडीमेड, दिनेश पांगति प्रदीप बिष्ट चंद्रशेखर भट्ट डॉ मोहन सती डॉक्टर बृजेश बिष्ट साईं हॉस्पिटल संजय जायसवाल राज मेडिकोज डीएस नेगी जिला पंचायत द्वारा से देवालय संस्था लामाचौड हल्द्वानी नैनीताल पर 20 बच्चों के लिए दो माह का राशन 100 बिस्किट 100 फ्रूटी 100 चॉकलेट खिले खिलौने पटाखे लक्ष्मी के पर आटा दाल चावल मसाले तेल साबुन टूथपेस्ट चीनी चाय पत्ती 20 ट्रैकसूट 50 रुमाल 20 अंडरवियर 20 सैंडो खिलौने तरह-तरह की मिठाइयां दीपावली का समस्त सामान नगद राशि भी दी जा रही हैl
यह सब हेमंत गोनिया की पहल पर हो रहा हैl
लगातार दानदाताओं द्वारा सामान एकत्रित किया जा रहा है आप भी समाज सेवा का जज्बा रखने वाले समाज हित पर कार्य करने वाले लोग इन 20 दिव्यांग बच्चों के साथ दिवाली मना सकते हैं यही सच्ची मानवता है आप पैसे नहीं सामान भी दान कर सकते हैं कांटेक्ट नंबर 98972 13226 पर संपर्क

