

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
हल्द्वानी दमूवाढूंगा गौ धाम में कल से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा वाचक सतीश चन्द्र लोहनी ने बताया कि यह दिव्य कथा दस दिनों तक चलेगी l कथा मे यजमान नवीन चंद्र जोशी स्पत्नी हैं l कलश यात्रा में प्रमोद तोलिया, योगेश तिवारी, केवलान्नद पांडे, भुवन भगत आचार्य सतीश चंद्र लोहनी व उनकी टीम के सदस्य व बालकनाथ मंदिर समिति सचिव गणेश दत्त मेलकानी आदि भक्त व धर्म प्रेमी लोग मौजूद रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
