

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









दीपावली के मौके पर शहर गंदगी से पटा, सफाई कर्मचारियों की छुट्टी पर बनी शहर की दुर्दशा।

(योगेश पांडे)
हल्द्वानी: एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही हैं, दूसरी तरफ खास त्यौहार के अवसर पर हल्द्वानी शहर में जगह जगह गन्दगी के ढेर लगे हैं l नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की छुट्टी के कारण नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह l लड़खड़ा गई है l शनिवार को नवाबी रोड, केमु स्टेशन, रोडवेज स्टेशन व कई सड़कों पर कूड़ा बिखरा है l कई कूड़ाघर खाली नहीं हो पाए हैं जहाँ से गुजरना भी मुश्किल हो गया है l क्यूँकि कूड़ा सड़ने के कारण इनसे बद्बु आ रही हैं l नगर निगम के सफाई निरीक्षक मगलवार से छुट्टी पर चले गए हैं, नगर स्वास्थ्य अधिकारी इससे पूर्व ही छुट्टी पर चले गए हैं l तीन दिन की छुट्टी होने के कारण नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त भी छुट्टी पर हैं l इस कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चर मरा गई है l छुट्टी के कारण सफाई कर्मचारी भी शिफ्ट में काम कर रहे हैं l शनिवार को भी एक ही पाली में काम हुआ l इस कारण मंगल पड़ाव, शनि बाजार, मछली बाजार, एयरो ड्रम रोड, महिला अस्पताल, के पास, टेड़ी पुलिया, आदि कूड़ा घरों से कूड़ा नहीं उठा। कूड़े में उठी बदबू के कारण लोगों को आने जाने में दिक्कतें आ रही हैं। कई वार्डों में कूड़ा गाडियां नहीं आने से भी लोग परेशान हैं क्योंको त्यौहारों में अन्य दिनों की अपेक्षा कूड़ा अधिक होता है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
