
(कनाडा पुलिस ने भी हिंसा करने वालों का दिया साथ, प्रधान मन्त्री मोदी का सख्त बयान)










(योगेश पांडे)
ओटावा/ नई दिल्ली: कनाडा के ब्रेमटन में खालिस्तानी समर्थकों ने रविवार को हिंदू सभा मंदिर पर हमला कर दिया। खालिस्तान का झंडा लेकर आए प्रदर्शन कारियों ने श्रदालुओं को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा। कनाडा पुलिस ने भी उनका साथ दिया, चुप्पी साधे बैठे रही। बाद में विरोध करने पर पुलिस ने हिदूओं को ही निशाना बनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए मंदिर पर जानबूझकर किए हमले की निंदा की और भारतीय राजनयिकों से बदसलूकी को कायराना बताया। कनाडा में बढ़ते कूटनीतिक तनाव के बीच मोदी ने पहली बार कोई बयान देकर विश्वभर में भारतीयों के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता दोहराई है। विदेश मंत्रालय ने भी कनाडा सरकार से भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं कनाडा के पीएम जस्टीन ञूदो ने घड़याली आंसू बहाते हुए घटना की निंदा की कहा कनाडा में अपने धर्म का पालन करने का सबको अधिकार है। हिदुंओ में नाराजगी,, बंटोगे तो कटोगे,, के नारे लगाए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,, कनाडा में मदिंर पर जानबूझकर किए हमले की मैं निंदा करता हूँ। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत को कमजोर नहीं कर सकते, हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरता पूर्ण कोशिश भी अति भयावह है। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने व कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।

