

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
हल्द्वानी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीना के नशे के खिलाफ अभियान के चलते पुलिस नशा करने व बेचने वालों के प्रति सख्त रुख अपनाये हुए है l इसके चलते पुलिस ने कल चरस तस्कर उमेश चौहान के छोटे भाई भूपेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया है lपुलिस के अनुसार भूपेंद्र पिछले महीने से फरार चल रहा था, इस से पूर्व पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में इसके बड़े भाई उमेश चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था l मगर कोर्ट में पेश कर जेल भेजने के बजाय हिदायत देकर छोड़ दिया l इस बात की चर्चा इसके मोहल्ले में चल रही है, कयाश लगाए जा रहे हैं कि पुलिस भूपेंद्र चौहान के मामले में क्या रुख अपनाती है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
