

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
हल्द्वानी l कालाढूंगी तहसील के अंतर्गत आने वाले बच्चीपुर धमोला गांव में पटवारी व अन्य कर्मचारियों की मिलभगत का ऐसा मामला समाचार पत्र की सुर्खियां बना हुआ है l जिसमें साफ साफ पता चलता है कि सरकारी मशीनरी मेहरबाँन हो जाए तो भूमाफिया क्या गधा भी पहलवान हो जाए l पहले भी हमारे समाचार पत्र में व न्यूज़ पोर्टल में सुर्खियां बनी यह हेडिंग ( जमीन बत्तीस बीघा और कब्जा दिया साठ बीघा ) हलचल मचा चुकी है l लेकिन मामला कोई छोटा नहीं है हल्द्वानी निवासी पूर्व पार्षद हितेश पांडे अपने नाना हरि दत्त पाठक की जमीन को भूमाफिया मो यासीन व उसके भाईयों से छुड़ाने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं वह कभी कोर्ट कचहरी तो कभी पुलिस दफ़्तर चक्कर काट रहे हैं। लेकिन सिस्टम कुछ इस कदर बन गया है कि माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहें हैं और आम जनमानस ठगा सा महसूस कर रहा है। क्योकि इन अपराधियों को किसी न किसी नेता का वरद हस्त प्राप्त होता है यदि कोई पुलिस अधिकारी करवाई करे भी तो फिर उस पर कहर टूटता है l क्या करें पुलिस को भी और जनता को भी अपनी बात रखने का एकमात्र साधन मीडिया नजर आता है l इसलिए अधिकतर मामले पुलिस के पास कम जाते हैं l मीडिया में ज्यादा जाते हैं lहितेश पांडे ने बताया कि हम सही होकर भी सिस्टम के आगे गलत साबित हो रहे हैं और भूमाफिया गलत होने के बाद भी सीना ठोक खड़ा है l हितेश के अनुसार वह कानूनी लड़ाई लड़ कर अपने नाना के वारिसों को न्याय दिला कर रहेंगे lक्रमशः———–l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
