

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(छह माह से रुके कार्य को अचानक करवाने पर पीपल पोखरा निवासियों में रोष, कारण शादियाँ का होना)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी ; कुछ इस कदर सड़क का कार्य चल रहा है कि न पूरा हो पा रहा है न संभल पा रहा है l विभाग कार्य नहीं कर रहा तो लोग परेशान करे तो भी परेशानी कारण कार्य का रोक रोक कर करना मनमाने ढंग से करवाना l ए बी एम स्कूल के प्रबन्धक शशांक शर्मा कहते हैं इस समय शादी का सीजन चल रहा है गाँव में, 21 से 30 तक लगातार शादी हैं l ऐसे में अचानक एक साल से रुके कार्य को विभाग कुछ समय बाद करा लेता या फिर कोई समय निश्चित करता l उन्होंने कहा की विभागीय मनमानी से जनता में रोष फैल रहा है l इधर पीपल पोखरा नम्बर एक निवासी, मोहन जोशी, शेखर जोशी, राधा जोशी बसंती जोशी, दीपक पांडे, भुवन पांडे इन सभी का कहना हैं कि इस समय सीजन को देखते हुए विभाग को कार्य नहीं करवाना चाहिए था l जब हमने इस बारे में अधिशासी अभियन्ता अशोक चौधरी से जानना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
