

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









( मनचले ने बीच सड़क पर मोबाइल छीनने की की कोशिश कारण उसमें उसके वहाटस एप संदेश थे)

(योगेश पांडे)
हल्द्वानी, मुखानी थाने में एक नये ढंग का मामला आया है कि जिसमें मनचला शादीशुदा महिला को धमका व परेशान कर रहा है।
कमलुवागांजा एक वयक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र में रहने वाला एक अपराधी किस्म का युवक खुद को गैगंस्टर बताता है उसने पहले मुझे और मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी फिर घर आकर धमकाया l इतना ही नहीं पत्नी सहित परिवार के सभी लोगों का नौ दिन से पीछा कर रहा है l कुछ दिन पहले वह घर के सदस्यों को डरा _ धमका कर दो हजार रुपये ले गया है l पत्नी ने डर के मारे अस्पताल जाना छोड़ दिया है कल बाजार जाते हुए आटो के आगे अपनी गाड़ी लगा पत्नी के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की विफल होने पर गाली गलौच व हाथापाई करने लगा l दम्पति ने आरोपी के खिलाफ कारवाई करने व परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस को तहरीर दी है l साथ ही कारवाई करने की माँग की है l उन्होंने आरोपी के संदेश के स्क्रीन शॉट भी पेश किये हैं l
अब सवाल यह उठ रहा है पुलिस कप्तान आये दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताते रहते हैं कि रोमियों पर कारवाई की यहाँ पुलिस ने इतने अपराधी पकड़े। उसके बाद भी हर रोज अपराधीयों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। महिला अपराध किसी भी दृष्टिकोण से थमता नहीं दिख रहा। एक युवक खुद को गैंगस्टर बता इस परिवार को परेशान कर रहा है ऐसे कई मामले हैं जो पुलिस के पास जाते नहीं जाते भी हैं तो पुलिस प्राथमिक दर्ज कर कारवाई के बजाय मामले को रफा दफा करने में लग जाती है l मुखानी थाने में तो एक बिचोलिया ऐसी ही कार्य प्रणाली से रुपये कमा रहा है l कारण कुछ भी हो अपराधी से दोस्ताना व्यवहार व आम आदमी को घुड़की मुखानी थाने की शैली गले नहीं उतरती l इस मामले में थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि तहरीर ले ली है पुलिस जाँच करेगी l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
