

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









( हल्द्वानी नगर निगम चुनाव चौकाने वाली दिख रही है भाजपा की रणनीति, पार्टी की रणनीति नवीन वर्मा आज लेंगे भाजपा की सदस्यता)

(योगेश पांडे)
हल्द्वानी निकाय चुनाव को लेकर जैसी चर्चा चल रही थी वैसा ही धरातल भी दिख भी रहा है दबी जुबां से जो चर्चा थी कि भाजपा ने हल्द्वानी नगर निगम चुनाव की पटकथा पहले लिख दी थी टेलर आज दिखेगा l पार्टी की रणनीति के तहत आज व्यापारी नेता नवीन वर्मा भाजपा का दामन थाम लेंगे l सरकार ने निकाय आरक्षण की सूची 14 दिसम्बर को जारी की थी 56 वर्षों के बाद जैसे ही हल्द्वानी नगर निगम सीट अन्य पिछड़ा वर्ग घोषित की गई इंटरनेट मीडिया में नवीन वर्मा का नाम उछल कर सामने आने लगा l भाजपा अपनी राजनीतिक चाल बहुत धीरे धीरे चल रही है पहले महेश शर्मा को और अब नवीन वर्मा को भाजपा में ला भगत ने अपनी राजनीतिक क्षमता का परिचय केंद्र तक पहुंचा दिया l आप चौंक रहे होंगे यह सुनकर काला ढूंगी विधायक बंशीधर भगत इस चुनाव की पटकथा पहले ही लिख चुके थे टेलर आज दिखा रहे हैं नवीन वर्मा को भगत ने 30 नवम्बर को मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी से मिलवाया था और यह बात भगत के अत्यन्त करीबी पूर्व महापौर डॉक्टर जोगेंदर् पाल सिंह रौतेला को भी पता थी कि अब क्या होगा l
कुल मिलाकर जो भी हो आजकल हल्द्वानी का बाजार चर्चाओं से गर्म है अभी चुनाव तक क्या क्या देखने और सुनने को मिलता है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
