

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
हल्द्वानी सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि जिन ठेकेदारों व अधिकारियों की मिली भगत से हजारों करोड़ों रुपए का गबन किया गया और जांच को दबाने के लिए कर्मचारी संघ का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसका सुराज सेवा दल पुरजोर विरोध करता है l
और इस पूरी घटनाक्रम की सीबीआई जांच की मांग करता है यह रुपया आम जनमानस का खून पसीने का रुपया है l जिसे सुराज सेवा दल किसी भी कीमत पर गबन नहीं होने देगा l
बाहर से आए ठेकेदारों में विभागीय अधिकारियों ने गठजोड़ बनाकर उत्तराखण्डीयों पर ऊपर झूठे मुकदमे व गुंडागर्दी का भय दिखाकर मां बहन बेटियों को युवाओं के साथ छलावा किया है ।
युवा व बहन बेटियों के हक किसी भी सूरत में मरने नहीं दिए जाएगा ।
जल्दी आयुक्त कुमाऊं मंडल को ज्ञापन देकर भ्रष्ट ठेकेदारों अधिकारियों के ऊपर मुकदमे की संस्तुति करवाई जाएगी ।
अगर किसी के द्वारा जांच बाधित करने का कार्य किया गया तो हस्ताक्षर अभियान व आंदोलन के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाएगा ।
वार्ता करने वालों मैं रमेश जोशी,विशाल शर्मा, डी के भट्ट बलविंद्र बाफिला, मुकेश सुयाल, कमल आर्या, अमित चौहान, दीपक जोशी आदि लोग मौजूद रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
