

(सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया साइबर अपराध और सुरक्षा के बारे में)










(योगेश पांडे)
हल्द्वानी साइबर सुरक्षा जागरुकता कार्यशाला में सीओ सिटी नितिन लोहनी ने विद्या र्थियों को व आम जनता को मीडिया के माध्यम से साइबर क्राइम और इससे कैसे बचा जाए बताया l सीओ नितिन लोहनी ने कहा साइबर लुटेरे पहले लालच देते हैं बाद में ठगी करते हैं इसलिए रहें सावधान किसी अंजान काल को न उठाएं उठा लें तो अपनी जानकारी साझा न करें l लोहनी ने बताया कि आजकल साइबर ठगों ने नया तरीका ठगी का अपनाया हुआ है जिसमें आदमी फंस कर करोड़ों रुपये अपनी मेहनत की कमाई के गंवा रहा है ठगी का नया तरीका पहले इंटरनेट मीडिया में अज्ञात लिंक भेजकर एक ग्रुप जवाइँन कराया जाता है फिर उसमें अपनी जानकारी व खाते का विवरण दर्ज कराया जाता है फिर उसमें न्युनतम धनराशि रखने को कहा जाता है यह अपराध की पहली सीढ़ी है l दुसरी में इन ग्रूपों में पार्ट टाइम काम दिलाये जाते हैं जैसे इंटरनेट मीडिया में वीडियो देखना, लाइक या कमेंट या फिल्म समीक्षा करना आदि इन कार्यों की निगरानी भी होती हैं कार्य पूर्ण होने के एवज में उपयोग कर्ता से स्क्रिन शॉट भी मांग लेते हैं l सैकड़ों सदस्यों को इस एवज में धनराशि देने का संदेश भी प्रसारित किया जाता है। फिर रुपये डबल करने के लालच में ज्यादा रुपये डिजिटल वालेट में डलवाए जाते हैं कुछ समय बाद ग्रुप बंद हो जाता है रकम भी गायब हो जाती है l सीओ सिटी ने अपील की कि लोग किसी भी लिंक को क्लिक अथवा शेयर न करें तभी इस साइबर अपराध से बचा जा सकता है l उन्होंने कहा कि अज्ञात फ्रेंड रिक्वेस्ट को किसी भी दशा में स्वीकार न करें समय समय पर अपने मोबाइल को अपडेट करें l
