

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद)l

(योगेश पांडे)
हल्द्वानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में जुआ, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा द्वारा चैकिग के दौरान 01 व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाडी करते हुए पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
अभि० मुसम्मी शाहनवाज पुत्र इब्राहिम निवासी ला०न० 17 आजाद नगर बनभूलपुरा उम्र 32 वर्ष को सट्टे की खाई बाडी करते हुए गफूर हलवाई वाली गली मे सुल्तान की दुकान के पास ला० न० 17 वनभूलपुरा से मय पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी 1080/- रु० के साथ गिरफ्तार किया गया है किया गया, जिसके विरुद्ध थाना हाजा में धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम-
1- कानि0 महबूब अली
2- कानि 0 सुनील कुमार
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
