

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









( सुभाष नगर मुखानी आदि क्षेत्रों में धड़ल्ले से हो रहे हैं भवन निर्माण)

( योगेश पांडे)
हल्द्वानी शहर में बिना किसी डर के बेझिझक व नियमों को ताक पर रख भवनों का अवैध निर्माण हो रहा है l कहीं भवनों में मरम्मत के नाम पर सरकारी जमी पर कब्जा किया जा रहा है इन सब बातों से या तो प्रशासन अनाभिज्ञ है या इन पर कार्यवाई न करना चाह रहा है, इधर मुखानी में नैनीताल रोड पर आदि जगहों पर अवैध निर्माण हो रहे हैं l नैनीताल रोड सुभाष नगर इंद्रजीत गार्डन में तो एक बड़े रेस्टोरेंट के मालिक ने लम्बी चौडी गली को घेर कर उसके उपर भवन निर्माण करा दिया l लोगों ने दबी जुबां से सन्देह जताया कि इस निर्माण को लेकर या यो प्रशासन अंधेरे में है या कोई प्रशासनिक अधिकारी की शह पर इतना बड़ा खेल खेला गया है l विदित हो जिनकी प्रशासन या अभियन्ता से सेटिंग नहीं होती उनके निर्मित भवन तो कागज पूर्ण होने के बावजूद भी कोई न कोई बहाना बना कर रोक दिये जाते हैं तो फिर गली में इतना बड़ा निर्माण कैसे हो गया l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
