

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(सिर कुचले जाने से अब तक नहीं हुई शिनाख्त पुलिस कर रही है जांच)

हल्द्वानी l दुर्घटनाओं का शहर बना हल्द्वानी यहाँ हर रोज सड़क दुर्घटना में एक जान का जाना व दो चार का गम्भीर रूप से घायल होना आम बात हो गई है l कारण एक ही है वाहन लेने की होड़ फिट तेज रफ्तार भाग कर मस्ती करने की आदत अनेकों जाने ले चुकी है ऐसा ही शुक्रवार देर रात हुआ होगा कि तीनपानी बाईपास बरेली रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने गरीब मजदूर को कुछ इस तरह टक्कर मारी कि उसका सर ही बुरी तरह कुचल दिया l सर कुचले जाने के कारण अब तक मजदूर की शिनाख्त नहीं हो पाई है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
