

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(हल्द्वानी की युवती को इंस्ट्राग्राम में दोस्ती करना पड़ा भारी)

(योगेश पांडे)
हल्द्वानी अब पछताए होत क्या यह कहावत तब चरितार्थ होती है जब आदमी छला जाता है या न चाह कर भी गलती कर बैठता है यही हुआ हल्द्वानी की एक युवती के साथ इंस्ट्राग्राम में दोस्ती करने वाले युवक ने युवती के अंतरंग वीडियो बना लिए और वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांग रहा है नही देने पर तेजाब डालने व डलवाने की धमकी देता है l
मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एक कम्पनी में वर्क फॉर होम कार्य करती है l
बिजनौर नगीना (यूपी) के रहने वाले युवक अनिरुद्ध राणा से उसकी इंस्ट्राग्राम में दोस्ती हो गई इसी साल अगस्त में युवती कम्पनी के कार्य से नोएडा गई थी वहाँ वह युवक से मिली और नोएडा वह दोनों साथ रहे आरोप है कि युवक ने इस दौरान रात में चोरी से अश्लिल वीडियो बना लिए अब वह वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रुपये मांग रहा है और मांग पूरी न करने पर तेजाब डालने व डलवाने की धमकी दे रहा है l
जब उसकी बात न मानी तो वह वीडियो दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करने लगा मामला बिगड़ते देख युवती ने उसे हल्द्वानी बुलवाया और मित्र पुलिस ने दोनों का समझौता करवाया लेकिन कुछ दिन बाद उसने फिर परेशान करना शुरू कर दिया l
पीड़िता फिर मित्र पुलिस के पास पहुंची और पुलिस ने फिर बुलाकर समझौता करा दिया बार बार पुलिस के पास जाने से युवक का पिता चीड़ गया और युवती पर युवक से शादी करने का दवाब बनाने लगा l
कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर ले जांच शुरू कर दी गई है l
सोचने वाली बात यह है कि दो बार पहले मित्र पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच क्यों शुरू नहीं करी क्यों अपराधी को अपराध करने का मौका और समय दिया l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
