

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील ) l

(योगेश पांडे )
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज नगर पालिका परिषद भीमताल से भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती कमला आर्या के पक्ष में भीमताल नगर के कुआँताल में वोटस्टेंड, पैराग्राइडिंग टैक्सी यूनियन से जुड़े लोगो के साथ बैठक की lतिकोनिया चौराहे से गोरखपुर चौरहे तक मार्केट मै जन संपर्क के प्रचार प्रसार कर भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी जनता को बताई और भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.विधायक कैड़ा ने कहा नगर पालिका बनने के बाद पहली बार नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में भाजपा प्रत्याशी के रूप मै कमला आर्य चुनाव लड़ रही है जनता ने भाजपा के पक्ष में वोट करने का मन बना लिया है निश्चित तौर से भाजपा की जीत होगी lविधायक ने कहा भीमताल नगर के विकाश के लिय लगातार कार्य किया जा रहा। भाजपा का नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद विकाश की गति ओर आगे बढ़ेगी l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
