

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(शहर में नगर निगम चुनाव शांति व बिना भय के हों यह प्रयास प्लैग मार्च का)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी अब से ठीक छतीस घण्टे बाद नगर निगम के चुनाव होने है l आज से l लाऊड स्पीकर से प्रचार व रैली वगैरह बन्द हो गई हैं चुनाव के चलते आज २२ जनवरी को स्कूल भी बन्द कर दिये गए हैं l अधिकतर स्कूलों के वाहन चुनाव ड्यूटी में लगा दिये गए हैं l
मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि शहर में चुनाव शांति पूर्ण ढंग से हों अमन व शांति बनी रहे इस बजह से प्रशासन व पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है इसी क्रम में हमने क्षेत्र में प्लैग मार्च किया ताकि लोगों को यह पता चल जाए कि पुलिस निष्पक्ष व शांति पूर्ण ढंग से चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह तैयार है कोई भी अराजकता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करी जायेगी एसो विजय मेहता ने अधिक अधिक लोगों से मतदान करने की अपील भी करी है और साथ ही बताया कि आप मतदान निर्भिक्ता से करें पुलिस आपके साथ है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
