

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(योगेश पांडे)
रामनगर – एक सिरफिरे ने तमन्चे के साथ फेसबुक पर अपनी फोटो अपलोड कर दी पुलिस ने मय तमन्चे आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है lकोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम शिव पूरी बैल जुड़ी पीरुमदारा निवासी देवेंद्र कटरिया ने फेसबुक पर तमन्चे सहित अपना फोटो अपलोड कर वायरल कर दी l पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशान देही पर सरकारी स्कूल के आम के बगीचे से 315 बोर का तमंचा बरामद किया l पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
