

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









( सेवानिवृत वन अनुसंधान अधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने लोगों के हित व प्रकृति से अपने प्रेम के लिए खोला है इसे)
हल्द्वानी जब आपकी नीयत नेक हो और विचार उच्च l मन में परहित की भावना तो कुछ भी करके कैसे भी करें आपको रास्ते मिल ही जाते हैं परमार्थ का कार्य करने के लिए l और शायद वह परम पिता भी उस व्यक्ति को देख कर कहता हो तुम कोशिश तो करों मैं तो तेरे साथ हूँ l कुछ ऐसा ही कर दिखाया परहित की भावना रखने वाले सेवा निवृत वन अनुसंधान अधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने उन्होंने गाँधी आश्रम रामणि में औषधीय पौधों से भरी नर्सरी को खोला है और उद्देश्य स्पस्ट किया है प्रत्येक व्यक्ति इस औषधीय पौधों को अपने घर आंगन में लगाए और बीमारियों से मुक्ति पाए l प्रकृति प्रेमी मदन बिष्ट ने पर्यावरण के बदलते स्वरूप को मानव द्धारा किया गया दोहन व प्रदूषण को बताया उन्होंने कहा कि अग्निरोधी पौधे लगा कर हम वनों को आग से बचा सकते हैं l इन औषधीय पौधों का लाभ उठाने आप भी एक बार ग्रो मोर नर्सरी गाँधी आश्रम अवश्य जाएं l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
