

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(बल्कि हर कदम पर मदद के लिए भी तैयार है )
(योगेश पांडे)
भवालीनीम करौली बाबा के कैंची धाम में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ जारी है, नैनीताल पुलिस द्वारा सेवा, सुरक्षा में तैनात है।
इसी दौरान, जब एक दिव्यांग श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ बाबा के दर्शन हेतु पहुंचे, तो मौके पर तैनात क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन्हें सीढ़ियों में सहारा देकर दर्शन कराए।
श्रद्धालु और उनके परिजनों ने पुलिस की इस मानवता भरी पहल पर आभार व्यक्त किया और नैनीताल पुलिस के प्रति अपनी सराहना प्रकट की।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
