

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page











(पुलिस के इस कार्यशैली की परिजनों की मुक्त कंठ से सराहना जताया आभार)
(योगेश पांडे)
नैनीताल–हल्द्वानी मोटर मार्ग से मूवमेंट के दौरान नैनीताल पुलिस ने वीवीआईपी रूट में आ रही एंबुलेंस और प्राइवेट वाहन में सवार 02 लोगों को उपचार हेतु मार्ग खोलकर ओर स्कॉर्ट कराकर सकुशल पहुंचाया अस्पताल ।
परिजनों ने किया धन्यवाद, स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने सराहा
आज सुबह के समय नैनीताल में एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ जाने के कारण तत्काल उचित उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी भेजा गया।
इसी दौरान उपराष्ट्रपति भारत सरकार का हल्द्वानी से नैनीताल वाले मार्ग पर वीवीआईपी मूवमेंट चल रहा था।
पुलिस ने सूझबूझ एवं तत्परता से एंबुलेंस को पार करवाकर उपचार हेतु गंतव्य को भेजा साथ ही वीवीआईपी मूवमेंट को भी सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाया।
पुलिस के इस मानवीय दृष्टिकोण को देखते हुए मरीज के परिजनों द्वारा पुलिस विभाग को धन्यवाद व्यक्त किया गया।
इसी दौरान वीवीआईपी मूवमेंट के समय बीरभट्टी के पास भी ट्रैफिक को रोका जा रहा था।
रोके हुए ट्रैफिक में एक व्यक्ति के सीने में अचानक दर्द उठने के कारण पुलिस ने तत्परता से अपने वाहन से स्कॉर्ट करके वाहन को वीवीआईपी रूट से पार करवाया तथा कार में सवार व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचने में सहायता की।
स्थानीय लोगों और पर्यटकों द्वारा नैनीताल पुलिस के इन कार्यों को अत्यधिक सराहा गया।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
