

तो सुरक्षा की दृष्टि से आ जाओगे कानून के शिकंजे में









(जनसुरक्षा से खिलवाड़ के तहत नैनीताल पुलिस के द्वारा हल्द्वानी में मजाक पिस्टल लहराना पड़ा भारी)
(योगेश पांडे)
*हल्द्वानी काठगोदाम पुलिस की तत्परता से तीन युवको को सिखाया सबक, स्कूटी सीज”
हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत चांदमारी क्षेत्र में 03 युवक एक स्कूटी में सवार होकर पिस्टल लहराते देखे गए।
उक्त घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी द्वारा पुलिस टीम के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुए संदिग्ध स्कूटी को रोककर उसमें सवार तीनों युवकों को हिरासत में प्रारंभिक पूछताछ व जांच कि गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त युवक खिलौने की पिस्टल को लहराकर भ्रमण कर रहे थे।
पब्लिक प्लेस में इस प्रकार हथियार जैसी वस्तु लहराने से जनसुरक्षा एवं शांति भंग होने की संभावना थी।
इसके मद्देनजर स्कूटी को सीज कर दिया गया ,एवं तीनों युवकों का धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।
नैनीताल पुलिस कप्तान का आदेश
पुलिस आमजन से अपील करती है कि हथियार नुमा वस्तुओं के साथ सार्वजनिक स्थलों पर इस प्रकार का आचरण न करें ।
“अन्यथा कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी* ।
