


(17 लाख के गांजे की बड़ी खेप समेत एक तस्कर गिरफ़्तार)









(योगेश पांडे)
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी
के “Drug Free Devbhoomi” अभियान के अन्तर्गत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश में जनपद पुलिस द्वारा लगातार नशे के तस्करो के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में रामनगर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा दानिश पुत्र वाहिद हुसैन निवासी पूछड़ी टंकी के पास, रामनगर, जिला नैनीताल (उम्र 22 वर्ष) को टैक्सी वाहन संख्या UK19TA 1172 में कुल 68.02 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 238/25, धारा 8/20/60/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग ₹17 लाख रुपये है।
कारवाई में शामिल गिरफ्तारी टीम-
- अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर
- वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल कोतवाली रामनगर
- उप निरीक्षक गगनदीप सिंह
- कांस्टेबल विपिन शर्मा
- कांस्टेबल संदीप सिंह
