


(उनकी टीम में बृजेश शुक्ला, प्रमोद, अरविंद रहे शामिल गिरा पेड़ लाइन से हटाया पुलिस विभाग भी रहा शामिल)









(योगेश पांडे)
हल्द्वानी मंगल वार सुबह छह बजे आर के टैंट रोड कुसुमखेड़ा में विद्युत लाइन पर एक पेड़ गिर गया पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई ।अभियंता पंकज पंत की टीम ने तुरंत लाइन को ऊपर उठा आपूर्ति विद्युत सुचारू कर दी।लेकिन अभियंता पंकज पंत की कार्य शैली पर इसलिए सभी को हर्ष है कि उन्होंने मंगल वार की रात को 2.30 बजे फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग से सहयोग मांग अपनी टीम ले जाकर पेड़ की हटवा और केविल की तार पोल से हटा समस्या का निदान किया। जब रात को सारे अधिकारी नींद के आगोश में होते हैं तो विद्युत विभाग के अभियंता पंकज पंत अपनी ड्यूटी तन्मयता से निभा रहे होते हैं। क्षेत्र वासियों ने अभियंता पंकज पंत उनकी टीम पुलिस विभाग और दमकल विभाग का आभार जताया।
