


(आर ओ ने प्रत्याशियों से मांगा जवाब, दूसरे सत्तर प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की भी हुई जांच)









(योगेश पांडे)
नैनीताल जिला पंचायत के प्रत्याशियों की दूसरे दिन मंगलवार को भी जांच हुई।70 नामांकन पत्र सही पाए गए सोमवार को दो भवाली और पनियाली के नामांकन पत्र सही नहीं होने पर निरस्त कर दिए गए कारण इन दोनों के नामांकन पर आपत्ति जताई गई है। दोनों ही प्रत्याशियों से रिटर्निग ऑफिसर ने जवाब मांगा है आज बुधवार को इन दोनों के पत्रों की आपत्तियां दूर की जाएंगी।जिला पंचायत की 27 सीटों के पर कुल 141 नामांकन पत्र दाखिल हुए। सोमवार से इन सभी के पत्रों की जांच चल रही है। मंगलवार को सभी 70 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए।रिटर्निग ऑफिसर धीरेश जोशी ने बताया कि भवाली और पनियाली सीट के जिला पंचायत प्रत्याशी की योग्यता को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है। दोनों से जवाब मांगा गया है इनका पक्ष मिल गया आज बुधवार को आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। विदित हो जिले में अब तक 45 प्रत्याशियों के नामांकन हुए निरस्त।अब कुछ हो गए मायूस कुछ खामोश और कुछ अपने प्रतिद्वंदी के सपोर्ट में चुनाव है साहब यहां सब चलता है।मीडिया सोशल मीडिया की जरूरत अब सबको है।
