

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हल्द्वानी: मंगलवार सुबह हल्द्वानी में करीब दो घंटे तक हुई तेज बारिश ने नगर प्रशासन की तैयारियों की कलई खोल दी। शहर के कई इलाकों में नाले और नालियां उफान पर आ गए, जिससे सड़कें और घर जलमग्न हो गए। रक्सिया, कलसिया और देवखड़ी जैसे प्रमुख नालों से overflow हुआ पानी लोगों की दिक्कतें बढ़ा गया।
बारिश का पानी कई घरों में घुस गया, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति का जायजा लेने अधिकारी जरूर पहुंचे, लेकिन छाता थामे उनकी उपस्थिति हालात को संभालने में कारगर साबित नहीं हो सकी।
चिंता की बात यह है कि मानसून ने अभी तक पूरी तरह दस्तक भी नहीं दी है, और अभी से ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है। ऐसे में यदि बारिश की तीव्रता बढ़ी, तो शहर में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ठीक एक दिन पहले ही नालों की सफाई को लेकर नगर निगम और अधिकारियों की बैठक हुई थी। बावजूद इसके, मंगलवार की बारिश ने यह साफ कर दिया कि तमाम तैयारियां सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित रह गई हैं, और ज़मीनी स्तर पर काम अधूरा है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
