


ऋषिकेश/डोईवाला: उत्तराखंड के डोईवाला क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। और चौंकाने वाली बात ये रही कि वारदात के बाद महिला ने खुद थाने पहुंचकर पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।









मामला 1 जुलाई का है। डोईवाला की उज्ज्वल कॉलोनी निवासी महिला हेमलता ने अपने पति नरेंद्र सिंह के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। इसी दिन गूलर घाटी की नदी में एक अज्ञात शव मिला, जिसकी पहचान बाद में नरेंद्र सिंह के रूप में की गई।
जांच के दौरान पुलिस को नरेंद्र की पत्नी और नकरौंदा निवासी वेल्डर गुफरान की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पूछताछ में गुफरान ने स्वीकार किया कि उसके हेमलता से प्रेम संबंध थे और उन्होंने मिलकर नरेंद्र की हत्या की योजना बनाई थी।
बताया जा रहा है कि हेमलता अपने पति की शराब की लत और उसके व्यवहार से परेशान थी, और पति को अपने प्रेम के रास्ते में रुकावट मानने लगी थी। इसी वजह से उसने प्रेमी संग मिलकर खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
