

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
देहरादून/उत्तरकाशी:
उत्तराखंड की पवित्र भूमि पर आस्था का एक नया केंद्र सामने आया है। अमरनाथ की तरह अब देवभूमि में भी बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन संभव हो पाएंगे। उत्तरकाशी जिले की नेलांग घाटी में, SDRF की एक ट्रैकिंग टीम को 4300 मीटर की ऊंचाई पर बर्फ से बनी शिवलिंग जैसी दिव्य आकृति मिली है। यह रूप इतना भव्य है कि लोगों को अमरनाथ शिवलिंग की याद दिला रहा है।
अद्भुत बात ये रही कि उसी स्थान पर नंदी की आकृति भी बर्फ से निर्मित दिखाई दी — जिसने इस खोज को और भी रहस्यमयी और श्रद्धास्पद बना दिया।
कैसे हुई ये खोज?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर SDRF की 20 सदस्यीय टीम 5 अप्रैल को एक साहसिक मिशन पर रवाना हुई थी। इस टीम को राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में एडवेंचर टूरिज्म की संभावनाएं तलाशने की जिम्मेदारी दी गई थी।
ट्रैकिंग के दौरान टीम ने नीलापानी क्षेत्र में स्थित एक 6054 मीटर ऊंची अनाम चोटी पर चढ़ाई की। रास्ते में 4300 मीटर की ऊंचाई पर उन्हें यह दिव्य शिवलिंग और नंदी की आकृति दिखाई दी।
अमरनाथ से ऊंचा है यह स्थल
जहां अमरनाथ शिवलिंग 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, वहीं यह उत्तराखंड में मिला शिवलिंग 4300 मीटर पर स्थित है — यानी इससे भी ऊंचा और कठिन स्थल।
माउंट सिंदूर: आस्था और सम्मान का प्रतीक
SDRF ने इस खोज के बाद उस चोटी का नाम “माउंट सिंदूर” रखने का प्रस्ताव दिया है, जो पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों की स्मृति को समर्पित होगा। यह पहल आस्था, साहस और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम मानी जा रही है।
SDRF सेनानायक अपर्ण यदुवंशी ने बताया कि यह पूरा मिशन 2 मई को सफलता के साथ पूरा हुआ, और इस दौरान टीम को एक गहन आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त हुई।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
