


हर खबर पर नज़र
(योगेश पांडे)









नैनीताल:
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन सात उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए, जिससे अब मैदान में 133 प्रत्याशी शेष रह गए हैं। अंतिम स्थिति का स्पष्ट आंकलन शुक्रवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद होगा।
जिला पंचायत कार्यालय में गुरुवार सुबह 10 बजे से नाम वापसी की प्रक्रिया आरंभ हुई। दोपहर तीन बजे तक सात प्रत्याशियों ने व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर अपना नामांकन वापसी का आवेदन पत्र जमा किया। इस दौरान प्रत्याशियों से नामांकन जमा करते समय दी गई रसीद भी वापस ली गई।
इन सीटों से नाम वापस लेने वालों की सूची:
- ककोड़, ओखलकांडा: किरण
- ढोलीगांव, धारी: विजय लोहनी
- सर्ना, ओखलकांडा: नेहा आर्या
- मालधनचौड़ चंद्रनगर, रामनगर: पूनम टम्टा
- गैबुआ, कोटाबाग: अनिल पुरी गोस्वामी
- देवलचौड़ बंदोबस्ती, हल्द्वानी: दीपा अभिलाष पसपोला
- अमृतपुर: रूपा भट्ट
रिटर्निंग अफसर डॉ. धीरेश जोशी ने पुष्टि की कि गुरुवार को कुल सात प्रत्याशियों ने नाम वापसी की है।
प्रशासनिक निरीक्षण भी हुआ
जिला पंचायत कार्यालय में नाम वापसी की प्रक्रिया का निरीक्षण करने एडीएम विवेक राय पहुंचे। उन्होंने रिटर्निंग अफसर को निर्देश दिए कि सभी आंकड़ों का सावधानीपूर्वक मिलान करें ताकि किसी भी तरह की त्रुटि की संभावना न रहे।
