

(जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रामडी आनसिंह पनियाली से निर्दलीय दीपा पांडे से क्षेत्र भ्रमण पर लोगों ने कहा जो मतदाता हैं)









**मत डालना आपका अधिकार है तो काम की देखरेख और बदलाव भी आप ही लाओगे**
(योगेश पांडे)
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और सबसे हॉट सीट रामडी आनसिंह पनियाली कारण यहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा से फिर टिकट ला चुनाव समर में कूद पड़ी।
विरोध शुरू तब हुआ जब पार्टी के पुराने और जमीन से जुड़े कार्यकर्ता की भाजपा ने अनदेखी कर टिकट उन्हें दिया जिन्होंने जनता के अनुसार इस क्षेत्र में कोई कार्य किया ही नहीं।
कुछ बगावत कर निर्दलीय खड़े हो गए और कुछ अंतर विरोध के चलते साथ रह कर साथ निभा नहीं रहे।
चर्चा यह भी है कि उच्च न्यायालय के आज के निर्णय के बाद उन प्रत्याशियों की सीट खतरे में है जो ग्राम पंचायत और नगर निगम दो जगह से वोटर हैं और इस चुनाव में खड़े हैं खैर यह तो अदालत ही जाने।
पर मुकाबला रोमांचक तब हो गया अभी तक इस रामडी आनसिंह पनियाली सीट से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिए।
अब एक निर्दलीय प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य दीपा पांडे क्षेत्र भ्रमण पर वोट मांगने निकली तो क्षेत्र के बुद्धजीवी लोगों ने कहा बेटी जीतने के बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष की तरह क्षेत्र की अनदेखी तो नहीं करोगी।
सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य और जंगली जानवरों से हम परेशान हैं।
हमें इतना समय नहीं कि हम सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटें अब उम्मीद पर पिछली बार की प्रत्याशी को जीत दिलाई आशीर्वाद आपको भी लेकिन बेटा क्षेत्र और हमारी अनदेखी भारी पड़ेगी।
तो मीडिया की जरूरत शायद अब पड़ेगी हालांकि सोशल मीडिया का जम कर इस्तेमाल कर रहे हैं पूर्व में रहे जिला पंचायत सदस्य एवं निर्विरोध अध्यक्ष।
और कहते हैं मुझे मीडिया और सोशल मीडिया की क्या जरूरत।
स्पष्ट हो गया मीडिया ने अपनी क्षमता और ताकत का एहसास करा दिए होगा।
अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत,, खेत भी बेच दिए खलिहान भी बिकवा दिए घरों में लगे हैं ताले मेरे प्यारे उत्तराखंड में नारियां अकेली परेशान है आदमी के पलायन के मारे।
