

(कहा जीत कर आई तो सबसे पहले असामाजिक तत्वों का आना करवाऊंगी बंद, महिलाएं नहीं सुरक्षित इस क्षेत्र में, जानवरों का आए दिन भय उससे ज्यादा इंसानी शरीर में असामाजिक तत्वों का)









** दूर दूर से नशा करने चौसले बसानी नाइसिला में आते हैं लड़के और लड़कियां**
(योगेश पांडे)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी घर घर भ्रमण कर रहे हैं कोई शराब धन लेकर घूम रहा है तो कोई क्षेत्र की समस्या से है दुःखी।जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दीपा पांडे चौसले क्षेत्र की दुर्दशा देख यहां असामाजिक तत्वों का आना सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य की कमी पर कुछ इस प्रकार गरजी की विरोधी खेमे में हलचल मच गई। उन्होंने कहा जो शराब धन बांट रहे हैं ठीक नहीं कर रहे हैं ।मैं कार्य करने के लिए आई हूं न कि नशा पिलाने। अगर मुझे जनता का आशीर्वाद मिला तो सबसे पहले यहां खुलवाऊंगी पुलिस चौकी ताकि असामाजिक तत्वों का प्रवेश बंद हो और महिला सुरक्षित रहे।मेरी दूसरी प्राथमिकता रहेगी सड़क बिजली पानी की व्यवस्था। तीसरा कार्य शराब चरस गांजे अफीम स्मैक आदि जो घर घर पर बिक रहा है उन नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे डलवाऊंगी।24*7 जनता कि सेवा का वादा करते हुए उन्होंने अपनी बात समाप्त की।
